नई दिल्ली। रोहित शर्मा के नेतृत्व में विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम आज विशेष विमान से बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उनके स्वागत के लिए पहुंचे।
गुरुवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची।दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए आतुर दिखा। बड़ी संख्या में फैंस तो रात में ही एयर पोर्ट पहुंच गए थे। रोहित शर्मा ने ट्रॉफी को हाथ में पकड़ रखा था। मौसम खराब होने की वजह से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था। भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनका सहयोगी स्टाफ और मीडियाकर्मी भी इसी फ्लाइट से यहां पहुंचे। हवाई अड्डे से उन्हें सीधे होटल मौर्य ले जाया गया।

Author: Taja Report
Post Views: 198