नई दिल्ली। अग्नवीर के परिवार को मुआवजे को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में झूठ बोला। सेना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं देने की बात सामने आई है। अग्निवीर अजय कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। कुल देय राशि में से अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद अंतिम खाता निपटान पर भुगतान किए जाएंगे। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी। यह राशि अजय की माता जी के खाते में भेजी जा चुकी है। परिजनों ने भी अब इसे स्वीकार किया है। हालांकि उनके बयान से ऐसा लगता है कि उन्हें कांग्रेस के नेताओं ने यह झूठ समझाने की कोशिश की कि पैसा सेना ने नहीं पंजाब सरकार ने दिया है। अब राहुल गांधी अपने बयान पर घिर गए हैं।https://x.com/adgpi/status/1808541708248101276
