मुजफ्फरनगर । इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट 310 तथा नगर पालिका मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में मुजफ्फरनगर के सौंदर्यकरण की अनूठा प्रयास किया।
इस प्रयास में नई मंडी स्थित बाला जी मन्दिर चौक नई मण्डी मुजफ्फरनगर की दीवारों पर सुन्दर सुन्दर कलाकृति तथा जनमानस को संदेश देती पेंटिंग बनवाई जायेगी। जिसका शुभारंभ PDC श्रीमती संतोष शर्मा तथा क्लब अध्यक्ष श्रीमती रिंकू एस गोयल ,तथा श्रीमती साधना जी ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती संतोष शर्मा जी ने कहा हमारा नगर बहुत अच्छा है हम इसे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे हमने निर्णय लिया जिले के चित्रकारों तथा छात्र छात्राएं द्वारा नगर और सुन्दर बनाएं।
इस कार्यशाला का संचालन करते हुए डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के चित्रकला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि यह इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर का सराहनीय कदम है। हमने 2016 में तत्कालीन जिला अधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में पूरे नगर को ही नही बल्कि आस पास के जनपदों में मुजफ्फरनगर के चित्रकारों ने पेंटिंग कर उन्हे सुन्दर बनाया। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर के कला अध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि कल डी ए वी इण्टर कॉलेज तथा राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्रों द्वारा सुन्दर चित्रकारी की जायेगी।
