मुजफ्फरनगर । दी गुड खांड सारी एंड ग्रैंन मर्चेंट एसोसिएशन ने हाथरस में भगदड़ में मरे 121 श्रद्धालुओ को गायत्री मंत्र गाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एसोoके अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा हम मारे गए परिवारो के साथ है तथा सरकार से मांग करते हैं कि जिन लोगों ने बिना सुरक्षा के यह कार्य किया उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और उस बाबा के खिलाफ तो आवश्यक कार्रवाई हो जो झूठ परपच रचकर गरीब और भोली जनता को अपने जाल में फंसा रहे हैं उसकी जगह जेल में है और जेल में होनी चाहिए श्रद्धांजलि सभा में एसोoके न्यायाधीश हरिशंकर मुंदडा अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री हरिशंकर तायल कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल वरिष्ठ व्यापारी रामनिवास मित्तल उपाध्यक्ष विनोद गर्ग उपाध्यक्ष अरविंद गोयल उप मंत्री राजेश गोयल उप मंत्री अंकित गर्ग मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंघल निकुंज बंसल मनमोहन मुंदडा श्याम सुंदर देवेंद्र कुमार अनुज सिंगल तुषार गर्ग अमित जैन विजय कुमार पुलकित गुप्ता मनोज कुमार निरंजन कुमार नितिन संगल विजय कुमार निकेत गोयल अजय कुमार धर्मेंद्र मुखिया सतीश कुमार नितिन सिंगल सुरेश चंद सुनील कुमार हुकुमचंद सिंघल आशु गोयल आशीष बंसल अमित बंसल शुभम बंसल संदीप गुप्ता आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित है
