मुजफ्फरनगर । परम पूज्य गणचार्य 108 श्री विराग सागर जी महामुनिराज की समाधि होने पर विन्यांजली सभा श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कॉलोनी के सभागार में आज परम पूज्य तपोनिधि जागृतिकारी संत आचार्य 108 श्री नयन सागर जी मुनिराज के सानिध्य में रखी गई। महाराज श्री ने अपने उद्बोधन आचार्य विराग सागर जी के जीवन साधना विषय का वर्णन सबको बताया।
रामपुर मनिहारन एवं ननोता जैन समाज से धर्मबंधु आचार्य श्री के दर्शन करने आए , सुनील जैन नावला वाले , जितेन्द्र जैन टोनी , मनोज जैन LG , सतीश जैन CA , विप्लव जैन , रोहित जैन अप्पू , सतपाल जैन , रविन्द्र जैन वहलना , पुनीत जैन ,संजय जैन एलुमिनियम , विपिन जैन , अखलेश जैन , प्रेमचंद जैन , विकास जैन , अजय जैन , सुनील जैन टिकरी , अरविंद जैन , नीरज जैन कवाल वाले , नितिन जैन , नितेश जैन , अनुज जैन , रूपल जैन ,अभय जैन जानसठ रोड , अरुण जैन बरला वाले एवं अन्य क्षेत्रों से धर्मबंधु प्रवचन में उपस्थित रहे।
