हाथरस । सत्संग के दौरान दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 134 हो गई है। बाबा की खोज में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में तलाशी ली। हालांकि, बाबा नहीं मिले। सूचना थी कि बाबा नारायण हरि भोले बाबा के मैनपुरी में छिपे हुए हैं । मैनपुरी हाइवे पर बाबा के ट्रस्ट के ऑफिस को घेर लिया था। पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि कि बाबा परिसर में नहीं मिले। पीड़ितों की जांच और पहचान के दौरान मरने वालों में सौ से अधिक महिलाएं हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है। भगदड़ के दौरान लोग कीचड़ में फंस गये और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायलों से मिलने पहुंच रहे हैं। पुलिस ने मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर समेत अन्य सेवादारों के खिलाफ धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस पूरे प्रकरण में नारायण साकार पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
