मुजफ्फरनगर । वैश्य सभा महाराजा अग्रसेन मूर्ति का सौंदर्यीकरण, कावड़ चिकित्सा शिविर, मेधावी छात्र छात्राओं का अलंकरण करेगी।
आज देर सायं वैश्य सभा जनपद मुजफ्फर नगर की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक कृष्ण गोपाल मित्तल की अध्यक्षता एवम् अजय कुमार सिंघल के संचालन में आहुत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि एस डी मार्केट स्थित महाराजा अग्रसेन मूर्ति का भव्य सौंदर्यीकरण कराया जायगा, साथ ही गत वर्ष की भांति शिव चोक पर चिकित्सा शिविर कावड़ यात्रा के मध्य लगाया जाएगा। साथ ही 3 सितम्बर को वैश्य मेधावी छात्र छात्राओं का अलंकरण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसकी हाई स्कूल, इण्टर, सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड दोनों की कट ऑफ लिस्ट 80% निर्धारित की गई। बैठक के अंत में हाथरस में हुई हरदय विदारक दुर्घटना में मृत दिवंगत पुण्यात्माओं को भाव पूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गई।
बैठक में कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय कुमार सिंघल, जनार्दन स्वरूप, योगेश भगत जी, राकेश कंसल, दिनेश बसंल, श्री मोहन तायल, अजय गर्ग, संजीव गोयल, रजत गोयल, संजय गुप्ता, प्रवीण जैन, शिव कुमार संगल , वैभव मित्तल , अशोक कुमार सिंघल, पुरुषोत्तम सिंघल आदि ने प्रतिभाग किया।
