Taja Report

मुजफ्फरनगर प्रतिपक्ष के नेता द्वारा हिन्दू समाज को हिंसक कहने पर व्यापार मंडल में उबाल

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) मुजफ्फरनगर की एक बैठक एस. डी कॉलेज मार्केट के प्रांगण में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय सिंघल एवं संचालन नगर महामंत्री प्रवीण खेड़ा द्वारा किया गयी I प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि सदन के अंदर प्रतिपक्ष के नेता ने बयान बाजी करते हुए हिंदू समाज को हिंसक कहकर अपमानित करने का काम किया है हम सभी इस प्रकरण की घोर निंदा करते हैं I कंसल ने कहा कि हिंदू समाज तो वृक्षों को देवता मानता है, बहती हुई नदियों को माता का नाम लेकर संबोधित करता है और तो और हिंदू समाज चीटियों की भी पूजा करता है I हिंदू समाज को हिंसक शब्द से संबोधित करना अत्यंत अपमानजनक है जबकि हिंदू समाज सबके सुख की कामना करता है I

‘ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत् ‘

नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने कहा आने वाले दिनों में महाशिवरात्रि और मुहर्रम त्योहार आने वाले हैं सभी धर्म मिलजुल कर और सुख शांति से अपने त्योहारों को खुशीपूर्वक मनाए I बैठक के अंत में हाथरस में हुए बाबा साकार नारायण विश्वहरि के सत्संग में उपस्थित भीड़ में भगदड़ मच जाने के कारण जो लोग घायल हुए हैं उनके लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हैं एवं दिवंगत होने वाली आत्माओं के प्रति मोक्ष एवं शांति की ईश्वर से कामना करता हैं एवं परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और भगवान से यह ही प्रार्थना करते हैं कि इस प्रकार की दुर्घटना भविष्य में ना हो I अंत में 2 मिनट का मौन रखकर सभी पदाधिकारियो ने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई I बैठक में मुख्य रूप से सूरत सिंह वर्मा, राकेश गर्ग, दिनेश बंसल, सभासद हिमांशु कौशिक, सुलखन सिंह नामधारी, योगेश भगत, विजय तागरा, प्रियांशु जैन पूर्व सभासद, अलका शर्मा, पूनम शर्मा पूर्व सभासद, अंजू शर्मा, अमिता चौधरी, अनीता, दिनेश गिरी, अनुराग, ओमप्रकाश धीमान, राकेश कंसल, अजय गुप्ता, अचिन कंसल, अशोक छाबड़ा, शलभ गर्ग,विजय सिंधी, चिंटू जैन, अनिल छाबड़ा, मनीष, कशिश गोयल, दीपक छाबड़ा, श्रवण अग्रवाल, संजीव गोयल, शोभित गुप्ता सभासद्पति, प्रमोद जैन आदि व्यापारी बंधु शामिल रहे I

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *