हाथरस । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां पहुंच कर घायलों को देखा और उनका हर संभव उपचार करने के आदेश दिये। पत्रकारों के साथ वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे और मंच से उतरने के बाद जीटी रोड के पास उनका काफिला आया तो उसे छूने की कोशिश में महिलाओं का एक समूह आगे बढ़ा और लोग भगदड़ में लोग इस हादसे का शिकार हो गए। इसका सबसे दुखद पहलू यह था कि जो सेवादार प्रशासन को भी अंदर नहीं जाने देते। ऐसे लोगों ने इस घटना को दबाने का प्रयास किया। इसकी जांच के लिए एडीजी आगरा की अगुवाई में एक कमेटी गठित की गई है। इस घटना की तह तक जाने के लिए उनसे कहा गया है। इस घटना में आयोजकों को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया जाएगा। इस घटना की न्यायिक जांच होगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर घायलों का हाल जानने हाथरस जिला अस्पताल पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने पीड़ितों के परिजनों से मिलकर उनका हाल पूछा।
