मुजफ्फरनगर । बीती रात मीनाक्षी चौक पर मारपीट व झगड़ा और पुलिस से धक्का मुक्की करने वाले पांच अभियुक्त गण 1. अक्षय बालियान पुत्र भगवान पाल सिंह निवासी 427 / 6 जाट कॉलोनी थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 19 वर्ष 2. अक्षय कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 19 वर्ष 3.निक्की पुत्र सुनील निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर उम्र 24 वर्ष 4.निकुंज पुत्र बिल्लू निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर उम्र 21 वर्ष 5.गौरव पुत्र रिशिपाल निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 29 वर्ष को मीनाक्षी चौक पर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया l वैधानिक कार्रवाई की जा रही है l मीनाक्षी चौक पर चारो तरफ नॉनवेज की दुकानें सजती है और देर रात तक ग्राहक नॉनवेज का मजा लेने यहां दूर दूर से आते हैं।

Author: Taja Report
Post Views: 377