Taja Report

फाइनेंस कंपनी में गबन का आरोपी नकदी सहित गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा स्वास्तिक फाईनेंस लिमिटेट के कलेक्शन से जमा हुए रूपयो का गबन करने वाले अभियुक्त को स्वास्तिक फाइनेन्स लिमिटेड बालाजी पुरम खतौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से गबन किए गए 14,600/- रूपये बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 01.07.2024 को वादी श्री अनुज कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम माल्ली थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर द्वारा थाना खतौली पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि सचिन कुमार पुत्र किशोर निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर जो कि स्वास्तिक फाईनेंस लिमिटेड एजेन्ट के रूप के कार्यरत है, के द्वारा कम्पनी के समूह से कलेक्शन हुए 14,600 रूपये कम्पनी में जमा न करके गबन कर अपने प्रयोग में लेने के बाद पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 255/2024 धारा 316(2),316(5) बीएनएस पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा गबन किये गये 14,600 रुपये (शत-प्रतिशत बरामदगी) बरामद किये गये।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

*1.* सचिन पुत्र किशोर निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*

➡️ 14,600/- रूपये (गबन किए गए)

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *