Taja Report

खालापार पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर लंगड़े कर भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर बरामद किए

मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर अभियुक्तों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया । उनके कब्जे से अलग अलग जनपद एवं राज्यों से चोरी के सफेद धातू के आभूषण लगभग 8 कि0ग्रा0, पीली धातू के आभूषण लगभग 690 ग्राम कुछ नगद रुपएं बरामद किये गये चैकिंग संदिग्द्ध व्यक्ति में थाना खालापार क्षेत्र मामूर होकर काली नदी पुल शामली बाईपास रोड पर चैकिंग कर रहे थे तो चैकिंग के दौरान काली पुल शामली बाईपास रोड पर एक पल्सर मोटरसाईकिल को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया तो नही रूके जिनका पीछा किया गया तो मोटर साईकिल सडक पर ही छोड कर जंगल की तरफ भांगने लगे और लगातार पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे तो जबाबी कार्यवाही में एवं आत्मरक्षार्थ मे पुलिस बल द्वारा की कार्यवाही में तीन बदमोशों को गोली लगने पर घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया जिन्होनें अपने नाम क्रमश: 1- मुर्शरफ पुत्र भूरा दुधिया नि0 चिडियापुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर , 2-अंसार खान पुत्र साबिर खान नि0 निचरौली थाना सिविल लाईन दतिया जिला दतिया मध्यप्रदेश , 3-नूर मौहम्मद पुत्र मौ0 उमर नि0 ग्राम बुरहानदीनपुर थाना को0बिजनौर जिला बिजनौर बताये जवाबी कार्यवाही मे अभियुक्त नूर मौहम्मद के दाहिने पैर मे घुटने के नीचे तथा अभियुक्त अंसार व मुर्शरफ के बाये पैर मे घुटने के नीचे गोली लगी है जिनके कब्जे से अलग अलग जनपद एवं राज्यों से चोरी के सफेद धातू के आभूषण लगभग 8 कि0ग्रा0 , पीली धातू के आभूषण लगभग 690 ग्राम , 02 तमंचे देशी 315 बोर , 04 कार0 जिन्दा 315 बोर , 02 खोका कार0 315 बोर , 01 तमंचा 32 बोर , 02 कार0 जिन्दा 32 बोर , 01 खोका कार0 32 बोर , 01 मो0सा0 पल्सर रंग काला न0 यूपी 70 जी डब्लू 8583 , 06 मोबाईल अलग अलग कम्पनी के , 01 उस्तरा व 01 तलवार व तथा थाना कोतवाली नगर के मु0अ0सं0 263/24 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित कुछ नगद रुपएं बरामद हुए है । एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ पर अभियुक्त गणों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र एवं अन्य थानों एवं जनपदों एवं राज्यों मे चोरी एवं नकबजनी की घटना का इकबाल किया गया है तथा बताया गया कि है हमारे द्वारा चांडिल बाजार जमशेदपुर झारखण्ड से भी सोने व चांदी के आभूषण चोरी किये गये है। शेष अग्रिम कार्यवाही की जायेगी । खालापार कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान की इस पहली मुठभेड़ पर एसएसपी ने पंद्रह हजार ईनाम देने का ऐलान किया है। 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *