Taja Report

कांवड मार्ग पर पडने वाली सभी मीट व अन्डे की दुकानें बन्द रहेंगी

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना हम सभी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जायेगी। कांवड यात्रा से जुडे विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ अपने आंवटित क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके रास्ते में कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्हेाने कहा कि साफ- सफाई एवं स्वच्छता का भी निरीक्षण कर लें। इसके लिए अभी से तैयारिया पूर्ण कर ली जाये। उन्होने सम्बन्धित विभागों सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, विधुत विभाग, डीपीआरओ, ईओ आदि को कडे निर्देश देते हुए कहा कि आज से ही कावंड मार्ग का निरीक्षण कर ले इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि शिविरों के आस पास गंदगी नही होनी चाहिए, सम्बन्धित विभाग, डी0पी0आर0ओ0, बी0डी0ओ और नगर पालिका व नगर पंचायत यह सुनिश्चत करेगे की वातावरण स्वच्छ बना रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कावंड यात्रा मार्ग पर बिजली के खम्भे, ट्रांस्फार्मर, पेड़ों की शाखाओं की छटनी, सडक की मरम्मत, सडक के दोनो ओर साफ सफाई, कूडे की सफाई, साईन बोर्ड आदि का कार्य आरम्भ कर दिया जाये।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह आज जिला पंचायत सभागार में कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो के साथ आवश्यक बैठक कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि लाखों कांवडिये जिला मुजफफरनगर की सीमा से होकर गुजरते है उनकी यात्रा में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कांवड मार्ग में किसी भी प्रकार की मीट व शराब तथा अण्डों की दुकानें नही खुलनी चाहिये। सभी ढाबों की नियमति चेकिंग की जायेगी और प्रशासन द्वारा निर्धारित रिेट लिस्ट कावंड मार्ग में पडने वाले ढाबों पर चस्पा कराई जायेगी। उन्हेाने कहा कि यह भी सुनिष्चित कराया जाये कि सभी खादय पदार्थ मानकों के अनुसार बने और कांवड मार्ग पर पडने वाली दुकानों, होटल, ढाबों अािद पर दुकान का नाम स्पष्ट रूप से बडे अक्षरों/शब्दों में लिखा जाये। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि होटल/ढाबों पर भोजन की चैंकिंग की व्यवस्था नियमित रूप से करायी जायेगी। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को भी निर्देष दिये कि कांवड यात्रा के अवसर पर आवष्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति बनाये रखी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी कांवडिये की आकस्मिक रूप से बीमार होने की दशा पर एम्बुलैंस से अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी। उन्होनें कहा कि जिले में चिकित्सा शिविरों में चिकित्सक उपस्थित रहेंगे तथा सभी जीवन रक्षक दवाईयां पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रखी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सी0सी0 टी0वी कैमरे तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि नहरों की पटरियों पर भी विशेष व्यवस्था की जायेगी।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि अधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत अधिकारिेयों से समन्वय बनाकर कार्य करेगे। कांवड मार्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर ले। उन्होने निर्देश दिये कि कांवड मार्ग पर पडने वाले ब्लैक स्पॉट/एक्सीडैंटल पांइट पर सम्बन्धित विभाग साईन ऐज बोर्ड लगवाना सुनिश्चत करे ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होने निर्देश दिये कि जहां कोई समस्या है उसका निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चत करेगे। उन्होने कहा कि आई पी बेस्ड सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जायेगा। इस अवसर पर सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा कांवड मार्ग के निरीक्षण कर उसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में अधिकारियों व सम्बन्धित विभागों के समक्ष प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, एसपी सिटी सत्यनाराण प्रजापत, एसपी देहात, ट्रैफिक, नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी सीओ, एसडीएम सहित पुलिस व प्रशासनिक मौजूद रहे। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा किया गया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *