Taja Report

एमएफए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम में श्री राम कॉलेज का जलवा

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग के एमएफए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने माँ शाकुम्बरी विश्वविद्यालय के परीक्षा फल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में एमएफए टेक्सटाइल एंड डिजाइन प्रथम सेमेस्टर में अहिंसा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मुस्कान हरित ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

एमएफए फैशन एंड डिजाइन प्रथम सेमेस्टर में मुस्कान मलिक ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं नीशु त्यागी ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शिवांगी अग्रवाल ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।  कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षक व् परिजनों को दिया। एमएफए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बताया की उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की है। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा की निरंतर कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए।

श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग के निदेशक डॉ मनोज धीमान ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका की सहराना की।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के ललित विभाग के विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान एवं प्रवक्ता रजनीकांत, बिन्नू पुंडीर, अनु नायक, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजित मन्ना और सोनी श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *