मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 2024 के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जड़ौदा में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया के निर्देशन में बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार द्वारा बाल हित मे निरन्तर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में श्री प्रवेन्द्र दहिया, प्रधानाचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस प्रत्येक वर्ष 03 जुलाई को मनाया जाता है। इस विशेष दिन का उद्देश्य हमारे पर्यावरण पर प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह लोगों को प्लास्टिक बैग का उपयोग बंद करने और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प खोजने के लिए प्रोत्साहित करता है।
