मुजफ्फरनगर । थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर लूटेरे अभियुक्तगण गिरफ्तार किए गए हैं जबकि एक अन्य फरार हैं। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 03 लाख रूपये, स्कूटी व लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।
मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.06.2024 को दौराने चैकिंग मखियाली चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 03 लाख रूपये व लूटी गयी स्कूटी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का सक्षिप्त विवरण-* दिनांक 24.06.2024 को वादी श्री अंकित गुप्ता पुत्र श्री पवन कुमार निवासी शाकुन्तल आवास विकास थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि 03 बदमाश स्कूटी सवार के द्वारा वादी की स्कूटी यू0पी 12 बीएल 5438 मे टक्कर मार कर गिरा देना व पिस्टल दिखाकर स्कूटी मे रखे 4 लाख रूपये व स्कूटी के लूट कर ले जाने की घटना कारित की गयी है। जिसके सम्बन्ध मे थाना नई मण्डी पर मु0अ0स0 265/24 धारा 392 भादवि पजीकृंत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीमो का गठन किया गया तथा दिनांक 26.06.2024 को गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 शातिर लूटेरे अभियुक्तगण को दौराने चैकिंग मखियाली चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* तनिष्क पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* सुमित पुत्र धरमवीर निवासी कासमपुर थाना बाबरी जनपद शामली।
*3.* अभिषेक नागर पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी रोहटा रोड तेज विहार मन्दिर वाली गली थाना कंकर खेडा जनपद मेरठ।
*फरार/वांछित अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* तरूण पुत्र दिनेश कुमार निवासी सोहजनी उमरपुर थाना थानाभवन, शामली।
*बरामदगी का विवरण-*
▶️ 03 लाख रूपये नगद।(लूटे गये)
▶️ 01 स्कूटी नम्बर बिना नम्बर प्लेट।(लूटी गयी)
▶️ 01 स्कूटी नम्बर यूपी 12 एएक्स 3485।(घटना में प्रयुक्त)
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त तनिष्क उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं थानाक्षेत्र नई मण्ड़ी के अन्तर्गत ग्राम अलमासपुर का रहने वाला हूं तथा मेरठ के एमआईटी कॉलेज में बी.सी.ए की पढाई कर रहा हूँ। मैं गॉडविन सोसाईटी में किराये पर फ्लैट लेकर सुमित व अभिषेक उपरोक्त के साथ रहता हूँ। हमें नशे आदि की लत लग गयी जिसके कारण घरवालों के द्वारा भेजे गये पैसों से हमारा खर्चा नही चल पा रहा था। हमारी गली में शामली निवासी तरूण का आना-जाना रहता था जिसके कारण हमारी उससे जान पहचान हो गयी थी। दिनांक 24.06.2024 को तरूण हमारे कमरे पर आया और कहा कि तुम्हारे खर्चे का इन्तजाम हो जायेगा, मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति प्लॉट का सौदा करने के लिये जायेगा उसे लूट लें तो उसके पास काफी पैसा मिल जायेगा इस काम में मैं भी तुम्हारे साथ रहूंगा। हम तीनों लोग अपनी स्कूटी से एटूजेड रोड पर आये जहां हमें तरूण अपनी गाड़ी से पहले ही हमे वहां मिला। कुछ देर बाद 01 स्कूटी पर 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये तरूण ने बताया की ये दोनों वही व्यक्ति हैं तब हम चारों लोगों ने मिलकर स्कूटी सवारों पर हमला कर उनसे स्कूटी व 4,00,000/- रुपये लूट लिये। स्कूटी व रुपये लेकर हम वहां से भाग गये तथा रुपयों को आपस में बांट लिया। हमारे पास से बरामद रुपये वही रुपये हैं जो हमने दिनांक 24.06.2024 को लूटे थे। फरार/वांछित अभियुक्त तरूण उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरी0 बबलू सिंह वर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 अनिल कुमार तोमर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 348 तेजवीर सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1981 कुलदीप थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2290 कपिल थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1443 विनित थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1470 राहुल थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUAFFARNAGAR POLICE*
