Taja Report

देशभर में 50 बिक रही लाइफ सेविंग दवाएं घटिया क्वालिटी

नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि देशभर में 50 लाइफ सेविंग दवाएं घटिया क्वालिटी की हैं। जिनमें बुखार की दवा पैरासिटामोल (Paracetamol) भी शामिल हैं।मनीकंट्रोल के अनुसार ऐसी दवाओं की लंबी लिस्ट में पैरासिटामोल 500 मिलीग्राम के साथ Telmisartan एंटटी-हाइपरटेंशन ड्रग, कफ्टिन (Cuftin) कफ सिरप, दौरों के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाज़ेपाम गोलियां (Clonazepam tablets), दर्द निवारक दवा डिक्लोफेनाक (Diclofenac), मल्टी-विटामिन और कैल्शियम की गोलियां भी शामिल हैं। इसके अलावा, ड्रग रेगुलेटर ने यह भी पाया है कि बालों में आमतौर पर लगाई जाने वाली हिना मेहंदी भी घटिया क्वालिटी की है और कॉस्मेटिक कैटेगरी के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार गलत ब्रांड की है। आपको बता दें, यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब भारत का pharmaceutical sector जांच के दायरे में है, क्योंकि देश में बनी कफ सिरप से विदेशों में कई बच्चों की मौत की खबरें सामने आई है

सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की ड्रग अलर्ट के अनुसार, दवाओं के नमूने वाघोडिया (गुजरात), सोलन (हिमाचल प्रदेश), जयपुर (राजस्थान), हरिद्वार (उत्तराखंड), अंबाला, इंदौर, हैदराबाद और आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लिए गए थे.रिपोर्ट के अनुसार पैरासिटामोल 500 mg की टैबलेट, जो घटिया पाई गई हैं, मध्य प्रदेश स्थित Askon Healthcare द्वारा निर्मित की जाती हैं। फर्म ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दावा किया है कि वह फार्मास्युटिकल तैयार खुराक के रूप में दवा बनाती रही है।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *