मुजफ्फरनगर । एसएसपी आवास के समीप लगे अवैध होर्डिंग्स को हटा दिया गया। शहर में अवैध तरीके से लगे यूनिपोल व होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान में मेंएसएसपी आवास के समीप लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाया गय। लगातार मीडिया में अवैध होर्डिंग को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद गत 21 मई को ईओ प्रज्ञा सिंह के द्वारा टीएस नरेश शिवालिया को अवैध होर्डिंग्स और यूनिपोल हटाने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स और यूनिपोल आदि नहीं हटाए गए। ऐसे में ईओ ने एक बार फिर से कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को फटकार लगाने का काम किया। इसके बाद शनिवार को कर अधीक्षक नरेश शिवालिया दलबल के साथ अवैध होर्डिंग्स हटाने के लिए सड़क पर उतर गए। टीएस टीम के साथ एसएसपी आवास पर पहुंचे। एसएसपी आवास के समीप लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाया गया। टीएस नरेश शिवालिया ने बताया कि तीन दिन के अंदर सभी अवैध होर्डिंग्स और यूनिपोल हटाए जाएंगे। परन्तु कुछ रहनुमाओ के रहम से एसएसपी आवास के कोने पर और टी पॉइंट पर मंदिर के बराबर में ट्रेजरी के भारत नामक होमगार्ड ने अवैध कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही बिजली विभाग को भी कई फ्रिज चलाकर चुना लगाया जा रहा है।
