देहरादून । केदारनाथ में हेलीकॉप्टर गिरने वाला था, लोगों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। और कॉप्टर ने हैलीपैड से अलग नीचे गहरी खाई में लैंडिंग की।
सभी यात्री सुरक्षित हैं। बाल बाल बच गए। हेलीकॉप्टर में नुकसान हुआ है। लेकिन सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित है। वायरल वीडियो डरावना है। क्रिस्टल हेली सेवा ने आज सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। धाम में पहुंचते ही हेली में तकनीकी खराबी होने से हेलीपेड़ से 100 मीटर दूरी पर पायलेट को इमरजेंसी लेडिंग करनी पड़ी गई। क्रिस्टल एवेशियन में 6 यात्री सवार थे पायलेट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Author: Taja Report
Post Views: 286