मुजफ्फरनगर। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवातीय तूफान का असर व्यापक होने जा रहा है। पांचवें दिन (28 मई) से यह तूफान उत्तर-पश्चिम भारत की हवा का रुख भी बदल देगा, जिससे अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आएगी।चक्रवाती तूफान की गति 80 से 100 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है, जो अगले तीन दिनों में एक बड़े सर्किल में उत्तर में पहाड़ी क्षेत्रों से होते हुए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हवा की दिशा को बदल देगा। तब तक गर्मी के तेवर में कोई कमी की उम्मीद नहीं है। पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी हवा की दिशा पूर्व से पश्चिम की ओर है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, लेकिन हवा में नमी की मात्रा ज्यादा रहने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। निजी एजेंसी स्काईमेट का अनुमान है कि चार दिनों के बाद चक्रवाती तूफान के असर से उत्तर भारत की हवा का रुख बदलकर पश्चिम से पूर्व हो जाएगा। इसमें नमी नहीं रहेगी, जिससे उमस वाली गर्मी से राहत मिल सकेगी।