नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को आतंकी हमले की धमकी मिली है। त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री डॉक्टर कीथ रॉले ने खुलासा करते हुए कहा कि खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया तत्परता पर अतिरिक्त प्रयास किया जाएगा।
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस समय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरा विशेषकर वेस्टइंडीज पर मंडरा रहा है, जो सुपर-8 चरण, सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा। रॉले के हवाले से त्रिनिदाद डेली एक्सप्रेस ने कहा, ”दुर्भाग्य से आतंकवाद का खतरा अपनी अनेक और विविध अभिव्यक्तियों में 21वीं सदी की दुनिया में हमेशा मौजूद रहने वाला खतरा है।”
Author: Taja Report
Post Views: 125