कराची में दूध के दाम 210 रुपये आटा आठ सौ रुपये प्रति किलो
कराची। वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के कराची में अब दूध 210 रुपये (पाकिस्तानी) प्रति लीटर पर बिकने लगा है। कराची आयुक्त ने डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन की मांग मानते हुए कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। इससे पहले दूध के दाम में 50 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने का अनुमान था। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर इस कीमत वृद्धि की मार पड़ी है। पाकिस्तान में आटा पाकिस्तानी करंसी के मुताबिक आठ सौ रुपये प्रति किलो बिक रहा है। ऐसे में पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश सिंह अरोड़ा ने अपील की है कि महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर पाकिस्तान स्थित गुरुधामों की यात्रा पर आने वाले भारतीय जत्थे के हर श्रद्धालु न्यूनतम दस किलो आटा अपने साथ लेकर आएं।

Author: Taja Report
Post Views: 343