नई दिल्ली। मशहूर फिल्म गायिका अनुराधा पौडवाल ने आज नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। तमाम फिल्मी गानों और भक्ति संगीत के जरिए पहचान बनाने वाली अनुराधा पौडवाल ने पार्टी में शामिल होने पर खुशी भी जताई। मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं, जिसका सनातन से गहरा संबंध है। यह पूछे जाने पर कि क्या वे आगामी चुनाव लड़ेंगी? गायिका ने कहा कि मुझे इस बारे में अभी तक नहीं पता। उन्हें मोदी की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल होकर खुशी हो रही है। बीजेपी में शामिल होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराधा पौडवाल ने अपने पहले संबोधन में जय श्री राम के नारे लगाए।

Author: Taja Report
Post Views: 156