लखनऊ।जहाँ एक ओर चुनाव आयोग शनिवार से आदर्श आचार संहिता लागू करने जा रहा है। वही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी काँग्रेस गठबंधन की ओर से अपने आधा दर्जन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है । गठबंधन में समाजवादी पार्टी ने अपने हिस्से से भदोही लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को लोकसभा इलेक्शन लड़ने के लिए दी है। बिजनौर से सपा प्रत्याशी यशवीर सिंह
2009 में इंजीनियर यशवीर सिंह समाजवादी पार्टी के टिकट पर नगीना से सांसद बने थे इसके बाद 2014 के चुनाव में भाजपा के डॉक्टर यशवीर सिंह से हार गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व कुछ समय के लिए भाजपा में भी आए थे लेकिन बाद में वापस समाजवादी पार्टी में चले गए थे। इस बार समाजवादी पार्टी ने उन्हें बिजनौर लोकसभा सीट से टिकट दिया है।
बिजनौर लोकसभा सीट से यशवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। नगीना लोकसभा सीट से मनोज कुमार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे। मेरठ लोकसभा सीट पर अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को समाजवादी पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है। अलीगढ़ लोकसभा सीट से विजेंद्र सिंह और हाथरस लोकसभा सीट से जसवीर वाल्मीकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। लालगंज लोकसभा सीट पर दरोगा सरोज को समाजवादी पार्टी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी गई है।
