मुजफ्फरनगर । शानदार जानदार व्यवहारिक मर्दुभाषी डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी जैसे ही आवास जाने के लिए कार्यालय से बाहर निकले तो बुजुर्ग महिला ने बैंक से निस्तारण के लिए फरियाद लगाई पीड़ित महिला का बैंक में जमा पैसा नही दे रहा था जिसका तुरंत डीएम अरविंद मलप्पा ने एलडीएम को तुरंत फोन से बात कर बुजुर्ग महिला के जमा पैसे दिलवाने के सख्तनिर्देश दिए वही डीएम ने कई फरियादियों की मौके पर ही समस्यायों का निस्तारण किया डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी जन समस्यायों का निस्तारण करने में संवेदनशील हे और तुरंत पीड़ितों की समस्या का निस्तारण करते है ।

Author: Taja Report
Post Views: 39