नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के अलीपुर (Alipur) में दयाल मार्केट में मौजूद एक पेंट फैक्ट्री में बीते गुरुवार 15 फरवरी को लगी आग में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हैं। फिलहाल मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है। मृतक व्यक्तियों की खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है।
#WATCH | Delhi: Search operation underway after a fire broke out at a Paint factory in Alipur yesterday, killing 11 people.
As per Director of Delhi Fire Services, Atul Garg, “2 more persons are likely trapped” pic.twitter.com/HKUT0yT8UL
— ANI (@ANI) February 16, 2024
#UPDATE | Alipur fire incident | Delhi: The fire was in two paint and chemical godowns, resulting in the death of 11 persons and 4 injured. The deceased have been moved to Babu Jagjeevan Ram Hospital and the four injured persons have been moved to Raja Harish Chandra Hospital.… https://t.co/Vrc6vF5TVo
— ANI (@ANI) February 16, 2024
मिली जन्क्लारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 22 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थी। यह घटना बीते शाम करीब 5:30 बजे की है। रात 9 बजे लपटों पर आग पर काबू पाया गया था। इस बाबत दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि , “हमें कल शाम 5:25 बजे आग लगने की सूचना मिली… यह पेंट की फैक्ट्री थी, वहां थिनर के ड्रम थे जिसके कारण ब्लास्ट हुआ। सामने के घरों और एक नशा मुक्ति केंद्र में भी आग फैल गई थी. 4 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया था। घटना में 11 लोगों की मृत्यु हुई. तलाशी अभियान अब भी जारी है। 1-2 लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है. 4 लोग घायल हैं, जिन्हें राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
#WATCH | On the Alipur fire incident, Director of Delhi Fire Services, Atul Garg says, “At around 5:25 pm, we got a call that a fire broke out in a paint factory. Six fire tenders were sent to the spot. We were able to control the fire in 4 hours but 11 people have lost their… pic.twitter.com/mbQKwYwWzn
— ANI (@ANI) February 16, 2024
वहीं आग लगने वाली पेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी के रिश्तेदार सुनील ठाकुर ने कहा, “मैं यहां अपने भाई अनिल ठाकुर को ढूंढने आया हूं। कुछ पता नहीं लग रहा है। यह एक पेंट फैक्ट्री थी। कोई जानकारी नहीं मिल रही है उसका फोन शाम 5 बजे से बंद है.” यह भी पता चला है कि फैक्ट्री करीब 8-10 साल पुरानी है।
#WATCH | Alipur fire incident | Delhi: “I have come here to search for my brother, Anil Thakur. I have not been able to find him. It was a paint factory. There is no information. His phone is switched off since 5 pm…,” says Sunil Thakur, a relative of an employee working in the… https://t.co/T6A07OIK2l pic.twitter.com/CPDCprnBIP
— ANI (@ANI) February 16, 2024
जानकारी दें कि, बीते 26 जनवरी को दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई थी। वहीं इस घटना में 9 महीने की बच्ची सहित चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी और दो घायल भी हो गए थे।