मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) के दिग्गज नेता कहे जाने वाले अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस पार्टी (Congress Meeting) की आज महाराष्ट्र में मीटिंग है। इस मेटिंग पर सबकी नजरें अडी हुई है। बता दें कि इस मीटिंग में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) सहित महाराष्ट्र के कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होने वाले है। संभावना है कि इस बैठक में कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की रणनीति तैयार करेंगे।
चव्हाण समर्थन नहीं होंगे शामिल
इस मीटिंग के बारे में यह बताया जा रहा है कि अशोक चव्हाण समर्थक तीन विधायक आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित रहेंगे विधायक मोहन हंबर्डे, जितेश अंतापुरकर, माधवराव पाटिल जवळगावकर अनुपस्थित रह सकते हैं। ऐसे में अब यह देखना होगा क्या वास्तव में यह तीन विधायक कांग्रेस की पार्टी में उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें
6 से 7 MLA अनुपस्थित
इसके अलावा और एक खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस की बैठक में और 6 से 7 विधायक अनुपस्थित रहेंगे। कथित तौर पर अनुपस्थित विधायकों ने पार्टी नेताओं के पास न आने के कारण बताए है, इसके अलावा बिना कारण बताए बैठक से गायब रहने वालों पर पार्टी की नजर रहेगी।
#WATCH | Maharashtra Congress chief Nana Patole says “Rumours are being spread that Congress MLAs are not coming for the meeting today which is not true. We have our 2 day session in Lonavala from tomorrow and MLAs will move from there. A few MLAs are not coming today due to… pic.twitter.com/ITdRu2uULE
— ANI (@ANI) February 15, 2024