कोलकाता: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले (WB ED raids in teacher recruitment scam) मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। जेल में बंद टीएमसी नेता और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबियों के ठिकानों पर आज सुबह-सुबह ED की टीम ने छापेमारी की। टीम की तलाशी जारी है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्षी ने और बीजेपी नेता ने गुरुवार को राज्य सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में नौकरी बेचने का काम काफी एक्टिव है, इस संबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऑडियो क्लिप भी शेयर किया है।
West Bengal: ED raids in teacher recruitment scam in Kolkata
Read @ANI Story | https://t.co/HlfNApd0SB#WestBengal #ED #raids #teacherrecruitmentscam pic.twitter.com/CtnONqZ6fW— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2024
इस ऑडियो में टीएमसी नेता कालीपद पति और एक क्लाइंट की बातचीत है। टीएमसी नेता कालीपद पति को दांतन में माणिक भट्टाचार्य और पार्थ चटर्जी के एजेंट होने की काफी चर्चा है पश्चिम मेदिनीपुर जिला।
बातचीत रुपये लौटाने की है। पश्चिम बंगाल के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए 14 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया गया, जो अभी तक परिपक्व नहीं हुआ है। कालीपद पति को कुछ समय में नियुक्ति की संभावना के बारे में हताश ग्राहक को आश्वासन देते हुए सुना जा सकता है।
बता दें कि ED ने 23 जुलाई 2022 को पार्थ को शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कोलकाता के सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। पार्थ पर आरोप है कि मंत्री रहते हुए उन्होंने नौकरी देने के बदले गलत तरीके से पैसे लिए। पार्थ की गिरफ्तारी के 5 दिन बाद ममता बनर्जी ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था।