नई दिल्ली: जहां आज किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन (Farmers Protest) का चौथा दिन है। बता दें कि, किसान एमएसपी (MSP) पर कानूनी गारंटी के अलावा किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, पुलिस मामलों को वापस लेने और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की बहाली की भी मांग कर रहे हैं। इसी बीच किसान नेता और पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने एक बार फिर PM मोदी से मदद की अपील करने वाले हैं।
जानकारी दें कि, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि, हम PM मोदी से अपील करेंगे अगली बातचीत में मसले का हल निकले। वहीं पंढेर ने केंद्र सरकार संग हुई मीटिंग को लेकर कहा, “बैठक में हर मांग पर लंबी चर्चा हुई। MSP पर ज्यादा चर्चा हुई जो कि सबसे बड़ा मुद्दा है। अब देखते हैं रविवार को जो मीटिंग है उसमें क्या निकल कर आता है। कुछ चैनल के पत्रकार प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं। कह रहे हैं कि किसान पंजाब सरकार के बैठाए हुए हैं, कांग्रेस के बैठाए हुए हैं या लेफ्ट के लोग हैं। इस तरह की कई बातें की जा रही हैं। लेकिन यह सब गलत है। जो लोग बैठे हैं वो देश के किसान हैं, मजदूर लोग हैं। यह आंदोलन सिर्फ पंजाब और हरियाणा का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। “
देखा जाए तो किसान आंदोलन को लेकर आज हरियाणा में भी इसका पूरा असर दिख रहा है। आज हरियाणा के सभी टोल आज 3 घंटे के लिए टोल फ्री रहेंगे। सभी टोल दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक टोल फ्री रहेंगे। रोडवेज कर्मचारियों ने किसानों के सहयोग में चक्का जाम का ऐलान किया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर है।
वहीं राजधानी दिल्ली से सटे तमाम बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान सीमा की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इस संबंध में कहा गया कि कड़ी निगरानी, कर्मियों की भारी तैनाती और बहुस्तरीय अवरोधक लगे रहेंगे क्योंकि प्रदर्शनकारी किसान अभी भी अंबाला के पास पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू सीमा पर बैठे हैं।
यह भी पढ़ें