मुंबई: मराठा आरक्षण ( Maratha Reservation ) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा आयोग (Maharashtra State Backward Commission) के मुख्य न्यायाधीश शुक्रे ने मराठा समुदाय की सामाजिक और वित्तीय स्थिति पर आयोग की सर्वेक्षण रिपोर्ट सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) को सौंपी। वही महाराष्ट्र (Maharashtra News) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आइए जानते है मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने क्या कहा..
#WATCH | Mumbai: Maharashtra State Backward Commission Chief Justice Shukre submits the commission’s survey report on the social and financial status of the Maratha community to CM Eknath Shinde. pic.twitter.com/ltLc5Y0HIy
— ANI (@ANI) February 16, 2024
सर्वेक्षण रिपोर्ट कैबिनेट बैठक में पेश
दरअसल महाराष्ट्र पिछड़ा आयोग द्वारा मराठा समुदाय की सामाजिक और वित्तीय स्थिति पर सर्वेक्षण रिपोर्ट मिलने पर सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, ‘यह सर्वेक्षण रिपोर्ट कैबिनेट बैठक में पेश की जाएगी और उसके आधार पर सरकार निर्णय लेगी। इसी विषय पर 20 फरवरी को एक विशेष विधानसभा सत्र की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।’
#WATCH | Mumbai: On Manoj Jarange Patil’s hunger strike demanding Maratha reservation, CM Eknath Shinde says, “The government had already made itself completely clear in the context of Maratha reservation. Based on the Shukre Committee report, we will take forward the Maratha… pic.twitter.com/0G9I6marwB
— ANI (@ANI) February 16, 2024
मिलेगा स्थाई आरक्षण
महाराष्ट्र पिछड़ा आयोग द्वारा मराठा समुदाय की सामाजिक और वित्तीय स्थिति पर सर्वेक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने पर, सीएम एकनाथ शिंदे कहते हैं, “जिस तरह से यह सर्वेक्षण कार्य पूरा हुआ है, उसे देखकर हमारी सरकार को विश्वास है कि शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति, यह आरक्षण संविधान और कानून की कसौटी पर खरा उतरने में सक्षम होगा। हम मराठा समुदाय को कोई नुकसान पहुंचाए बिना ओबीसी आरक्षण या कोई अन्य आरक्षण लागू करने में सक्षम होंगे। हमें विश्वास है कि हम स्थायी आरक्षण प्रदान करने में सक्षम होंगे। ”
#WATCH | Mumbai: On receiving the survey report on the social and financial status of the Maratha community by the Maharashtra Backward Commission, CM Eknath Shinde says, “Seeing the way this survey work has been completed, our government is confident that based on educational,… pic.twitter.com/uVxmUl9Zez
— ANI (@ANI) February 16, 2024
आरक्षण को लेकर सरकार स्पष्ट
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटिल की भूख हड़ताल पर सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, ”सरकार ने पहले ही मराठा आरक्षण के संदर्भ में खुद को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया था। शुक्रे समिति की रिपोर्ट के आधार पर हम मराठा आरक्षण को आगे बढ़ाएंगे। ”
#WATCH | Mumbai: On receiving the survey report on the social and financial status of the Maratha community by the Maharashtra Backward Commission, CM Eknath Shinde says, “This survey report will be presented in the cabinet meeting and based on that, the government will take a… pic.twitter.com/FimlJUZViw
— ANI (@ANI) February 16, 2024
जरांगे वापस ले अनशन
कुनबी पंजीकरण के संदर्भ में आरक्षण को पहले ही आगे बढ़ाया जा चुका है और इस पर काम पहले से ही चल रहा है। अनशन पर जाने की कोई जरूरत नहीं थी। लेकिन दुर्भाग्य से, ऐसा हो रहा है, हम चाहेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि वे अपना अनशन वापस ले लें। सरकार मांगों को पूरा करने के लिए सकारात्मक रूप से अपना काम कर रही है।”