मुज़फ्फरनगर। शहर की पॉश कालौनी में एक बार फिर से बदमाशों ने दिनदहाड़े ही लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। ग़ांधी कॉलोनी में शनिवार को दिन दहाड़े एक व्यापारी के परिवार को बंधक बना कर लूट की वारदात करने वाले बदमाश आसानी से फरार हो गये। वारदात के बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया और राज्य सरकार के मंत्री एवं सदर सीट के विधायक कपिल देव अग्रवाल भी व्यापारी के घर पहुंचे। एसएसपी सहित पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंचकर व्यापारी को ढांढस बंधाता नजर आया।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि नई मण्डी थाना क्षेत्र के मौहल्ला गांधी कालौनी की गली नंबर 15 में कपड़ा व्यापारी सुभाष गुलाटी के घर पर आज लूट की वारदात हुई। पुलिस टीम को लगा दिया गया है। एसएसपी के साथ ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, थाना नई मंडी प्रभारी सुशील सैनी सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पूरी टीम के साथ सुरागरसी में जुटे रहे।
Home उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी में कपड़ा व्यापारी के यहाँ दिनदहाड़े परिवार को बंधक...