मुजफ्फरनगर। इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर क्लब जनरल असेंबली और इंस्टॉलेशन सेरेमनी धूमधाम से मनाई गई।
सर्कुलर रोड स्थित रोटरी क्लब में इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर जो मुजफ्फरनगर का सबसे पुराना क्लब है कि आज असेंबली ऑफ इंस्टालेशन सेरेमनी हुई रोटरी क्लब असेंबली में प्रेसिडेंट डॉक्टर रिंकूएस गोयल ने अपने द्वारा 2021 2022 में पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संतोष शर्मा का वेलकम किया और उन्होंने सबका अपनी टीम के साथ धन्यवाद अदा किया और बताया कि उन्होंने 57 प्रोजेक्ट पिछले साल में किए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण वैदिक पुत्री पाठशाला में छात्राओं के लिए टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया जिसमें 49000 से ज्यादा का खर्च हुआ था इसके अलावा बहुत सारे बच्चों की और शहर को सुंदर बनाने के लिए बहुत सारे पौधे लगाए गए वही बाल मंदिर स्कूल में बच्चों को फ्री शिक्षा दिलाई गई जिसमे समय-समय पर स्कूल में बच्चों के लिए किताबों का वितरण व वाटर कूलर भी दिया वही बहुत सारे प्रोजेक्ट साल में किए जाते रहे रिंकू एस गोयल ने अपने कार्य को संगठन के सामने रखा कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने के लिए अंशु स्वरूप बंसल स्मृति गोयल अदिति जैन श्रीमती टीना सही काफी इनरव्हील क्लब की सदस्यों का योगदान रहा।