*रक्षा बंधन मुहूर्त- 11 अगस्त,बृहस्पतिवार 2022*
==================
मुजफ्फरनगर । सुविख्यात पंडित देव शरण शास्त्री जी ने बताया कि वर्ष 2022 में श्रावण पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त, बृहस्पतिवार को है। अधिकांशत: ब्यक्तियों से यही सुना जा रहा है कि उस दिन भद्रा होने से रक्षा बंधन सम्पन्न नही होगा,क्योंकि हिन्दू शास्त्र के अनुसार भद्रा को अशुभ मानते हैं।
लेकिन इस वर्ष 11 अगस्त पूर्णिमा को चंद्रमा मकर राशि का होने के कारण भद्रावास स्वर्ग में है अर्थात शुभ फलदायी है एवं यह दिवस पूर्णतया रक्षा बंधन मनाने योग्य है। 12 अगस्त शुक्रवार को पूर्णिमा तिथि सुबह 7.17 मिनट तक ही है। इसीलिए रक्षा बंधन 11 अगस्त, वृहस्पतिवार को लगभग सुबह 9.30 बजे के बाद पूर्णिमा तिथि लगने के उपरान्त ही मनाया जाएगा। शास्त्रों के हिसाब से जब भद्रा का वास मृत्युलोक(पृथ्वीलोक) में होता है तभी केवल वह अशुभ माना जाता है। पाताल लोक अथवा स्वर्गलोक की भद्रा का वास शुभ फलदायी होता है।
–पंडित कृष्णानंद प्राचीन श्री शिव मंदिर रेलवे स्टेशन के सामने गली में मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश 98373 81731