मुजफ्फरनगर । थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त/शराब तस्कर सोनू उर्फ मनोज पुत्र कुंवरपाल के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही, करीब 13 लाख 80 हजार रूपयों की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज उप जिलाधिकारी खतौली, तहसीलदार खतौली, प्रभारी निरीक्षक मन्सूरपुर के नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना मन्सूरपुर क्षेत्र के अवैध शराब तस्कर व गैंगस्टर अपराधी सोनू उर्फ मनोज पुत्र कुंवरसिंह निवासी मिल मन्सूरपुर थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 10 लाख 45 हजार रूपयों की अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है । अभियुक्त सोनू उर्फ मनोज द्वारा चोरी छिपे गैर प्रान्त से अवैध शराब लाकर तस्करी का अवैध कारोबार, गैर इरादतन हत्या आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर मकान का निर्माण/मरम्मत तथा चल सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध अवैध रुप से शराब की तस्करी करने, गुण्डा अधिनियम व गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगनी धाराओं में विभिन जनपदों में 08 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त थाना मन्सूरपुर का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0- 9 ए) अपराधी है। अभियुक्त सोनू उर्फ मनोज के विरूद्ध थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी जिसके उपरान्त नियमानुसार अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।
*कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-*
*1.* कुल 13,80,000/- रुपयें की चल/अचल सम्पत्ति ।
(मिल मन्सूरपुर में 79.73 वर्ग मीटर में बना मकान)
*अभियुक्त सोनू उर्फ मनोज का आपराधिक इतिहास -*
*1.* मु0अ0सं0- 206/05 धारा- 304 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 285/18 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम व 272,273,420,467,468 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0- 252/19 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0- 241/20 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम व 272,273 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0- 488/20 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम व 255, 272,273,420,467,468,471 भादवि थाना जानी, मेरठ।
*6.* मु0अ0सं0- 05/21 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम, 63/65 कॉपीराइट एक्ट व 420,467,471,272,273 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0- 24/21 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0- 21/22 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम व 272,273 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।