लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की प्राथमिक पाठशालाओं में पढ़ने वाले बच्चों की पोशाक, जूते-मोजे और कॉपी-किताबों समेत विभिन्न सामान के लिए सोमवार को 12-12 सौ रुपये खाते में भेज दिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रिंसिपल और टीचरों को बड़ी जिम्मेदारी भी दी है। सीएम योगी ने धनराशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने की हिदायत प्रिंसिपल और टीचरों को दी है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ रहे एक करोड़ 91 लाख छात्र-छात्राओं को स्कूल की पोशाक, स्वेटर, स्कूल बैग, जूते-मोजे और स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपए की धनराशि उनके अभिभावकों के बैंक खाते में ‘डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर’ (डीबीटी) के माध्यम से अंतरण की शुरुआत की।