भोपा/मुज़फ्फरनगर । भोपा क्षेत्र की नहर पटरी पर सिंचाईं विभाग की जगह पर डाली गई चर्चित गर्म काली राख के प्रदूषण विभाग सैम्पल लिए गए हैं,
*प्रदूषण विभाग के नेतृत्व में कराई गई खुदाई,नही मिल सका कोई कैमिकल इत्यादि,काली राख में गन्धक जैसे किसी पदार्थ के होने की आशंका जताई गई
*गर्म काली राख में झुलस कर नंगला बुज़ुर्ग निवासी 22 वर्षीय मौ.नबी की मौत हो चुकी है जबकि भिक्की गाँव निवासी मोमीन व उसका भतीजा सेफ भी इस राख में धँसकर घायल हो चुके हैं। जिनका उपचार जारी है।*
*सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर डाली गई गर्म काली राख उस समय चर्चा में आई जब गत 9 जुलाई को युवक मौ.नबी उसमे धँसकर झुलस गया था। युवक की मौत के बाद राख डालने वाले आरोपी ठेकेदार इरफान उर्फ भूरा निवासी नंगला बुज़ुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ज्ञात रहे कि भूरा ठेकेदार व उसके दो पुत्रों पर भोपा थाने में मुकदमा दर्ज है।*
*राख में उबलते लावे को देखकर ये आशंका जताई जा रही थी कि राख के नींचे कोई ज्वलनशील कैमिकल छिपाया गया है।किन्तु आज किसी 20 फुट खुदाई के बाद भी कैमिकल का कोई ड्रम आदि बरामद नही हुआ है। राख में किस प्रकार का पदार्थ मिश्रित है यह सेम्पल की जाँच के बाद ही पता चल सकेगा इस बीच प्रशासन ने आज इस स्थान की बेरिकेटिंग कँटीले तारो से करा दी है।*