दिल्ली एनसीआरउत्तर प्रदेश आइएएस जूथिका पाटणकर ने दिया इस्तीफा By Taja Report - July 30, 2022 0 275 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp मुजफ्फरनगर । मुज़फ़्फ़रनगर में ट्रेनी रहीं 1988 बैच की UP कैडर की आईएएस जूथिका पाटणकर ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। जूथिका केंद्रीय सूचना आयुक्त की सचिव हैं। वे मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षण के दौरान कार्यरत रही हैं।