मुज़फ्फरनगर। मूलचंद रिजॉर्ट में लायंस क्लब उन्नति के द्वारा आज तीज उत्सव मनाया गया . *लॉयन ममता अग्रवाल एवं लॉयन नीना जैन* के कुशल संयोजन में
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धा भी रखी गई
चटपटी चाट एवं सावन के तोहफे घेवर के रसास्वादन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में उन्नति के सदस्यों के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई तथा कार्यक्रम के अंत तक समा बांध के रखा गया .
तीज बन्नी एवं तीज बन्ना की विभिन्न चरणों की कठिन प्रतिस्पर्धा के पश्चात माननीय जज *डॉक्टर रेनू गोयल एवं श्रीमती प्रेरणा संगल* के निर्णय के आधार पर लॉयन रचना महेश्वरी को तीज बन्नी एवं लॉयन पीयूष अग्रवाल को तीज बन्ना चुना गया
इस अवसर पर लायन अजय अग्रवाल,लायन रीना अग्रवाल, लॉयन अमित गर्ग,लॉयन मनीष बंसल, लॉयन अनिल कंसल ,अध्यक्ष लॉयन निखिल मित्तल ,सचिव मनीष जैन , लॉयन डॉ विवेक कुमार, लॉयन दीप कुमार अग्रवाल लॉयन लवली अरोरा, लॉयन गिरीश अरोरा लॉयन अमित मित्तल, लॉयन प्रतिभा बंसल, लायन संदीप संगल लायन अतुल ऐरन, लॉयन तनुजा ऐरन लायन ,लॉयनएड अलका संगल ,लायनऐड नीतू गोयल , लॉयन सचिन गोयल, लॉयन राहुल महेश्वरी लायन आदित्य भर्तियां ,लॉयन अभिनव कुछल ,लॉयन वंदना मित्तल, लॉयन उमंग कंसल, लॉयन राजेश जैन, लॉयन शशांक जैन, लॉयनएड दिव्या जैन, लॉयनएड अनुश्री, लॉयनएंड हेमा महेश्वरी , लॉयनएंड रचना अग्रवाल , लॉयन शिवांगी गर्ग आदि उपस्थित रहे