बरेली । मीरगंज के अमर फिलिंग स्टेशन के पास ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे बदमाशों को रोकने पर उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
गुरुवार सुबह 4:30 बजे एक ट्रक रामपुर से आकर मीरगंज पेट्रोल पंप के सामने रुका था। बागपत में बावली के रहने वाले ड्राइवर विनोद कुमार ट्रक में सो गये। इसी दौरान एक गाड़ी वहां आकर रुकी। गाड़ी से उतरे बदमाशों ने डीजल चोरी करने के लिए ट्रक के टैंक की प्लेट तोड़ दी। डीजल निकालने लगे। पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील कुमार और चौकीदार विक्की अपने साथियों के साथ ट्रक के पास गये। बदमाशों ने उन्हें देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। गोली सुनील कुमार के लगी। वह लहूलुहान हो गये। गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।