कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक घोटाले में गिरफ्तार उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया के रथतला स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में नकदी मिलने की खबर है। इस खबर के बाद से ईडी के उच्चाधिकारी फ्लैट पर पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने पैसे गिनने के लिए चार मशीन मंगावाई है। इस फ्लैट से अब तक तीन किलो सोना, 20 करोड़ कैश मिला है और खबर लिखे जाने तक नोटों की गिनती जारी थी। अर्पिता के फ्लैट से पहले 21 करोड़ मिले थे। इस तरह अब तक कुल 40 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं।