मुज़फ्फरनगर । फर्जी दस्तावेज बनाकर न्यायालय से अपराधियों की जमानत कर जेल से रिहा कराने वाले दो आरोपी शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।
मुखबिर की सूचना पर शाहपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी दस्तावेज बनाकर न्यायालय में जमानत देकर अपराधियों को जेल से रिहा कराते थे। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि 500 या 1000 रुपये लेकर अपराधियों की जमानत लिया करते थे।
शाहपुर पुलिस ने धारा 420 में वांछित पालू राम पुत्र हरि सिंह, शमशाद पुत्र सराजुद्दीन तावली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।