मुजफ्फरनगर । कारगिल विजय दिवस पर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य को नमन किया। शौर्य दिवस के अवसर पर आज 26 जुलाई, 2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह द्वारा शहीद स्मारक स्थल पहुंच कर कारगिल शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार जनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। जिला प्रशासन द्वारा भी शहीदों के परिवारों से लगातार संपर्क स्थापित किया जाता है तथा भविष्य में उनकी जो भी समस्याएं होंगी, उनका समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी हेमराज सहित सैन्य परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे।