नई दिल्ली। मौसम विभाग ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना जताई है। अपडेट में बताया गया कि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इस पूरे हफ्ते गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मॉनसून ट्रफ के उत्तर की ओर शिफ्ट होने के कारण 27 जुलाई से उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। कम दबाव का क्षेत्र बनने से मॉनसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रही थी, लेकिन बुधवार से इसके उत्तर की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्वी से लेकर पश्चिमी यूपी तक बारिश होगी। बुधवार यानी 27 और गुरुवार 28 जुलाई को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच मंगलवार को पूर्वांचल के चार जिलों में मंगलवार को कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। इस दैवी आपदा में 18 लोग झुलस गए। वज्रपात से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर हरियाणा के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड मे अगले पांच दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में मूसलाधार बारिश अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहेगी।