गुवाहाटी। केवल 18 साल के लड़के ने ई-साइकिल बनाई है जो चोरी नहीं हो सकती है। उनका दावा है कि इस साइकिल को चोरी करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
शख्स असम के करीमनगर जिले में असम राइफल्स की आईटीआई का स्टूडेंट सम्राट नाथ है। इस ई-साइकिल की खास बात ये है कि इसे चोरी करने की कोशिश करने पर मोबाइल पर तुरंत अलार्म बज जाता है। इसके साथ ही चोरी हो जाने पर भी इसकी लोकेशन का आसानी से पता लगाया जा सकता है. ये 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसे एक बार चार्ज करके 60 किमी तक चलाया जा सकता है. खास बात ये है कि सम्राट नाथ ने अपने खर्चों और मोबाइल रिपेयरिंग करके कमाए पैसों को जोड़कर इस बाइक को डिजाइन किया है।