गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर बुलेट रानी नाम से मशहूर शिवांगी चौधरी ने एक युवक और एक युवती पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी मिली है। आरोप है कि मुरादनगर का रहने वाला अभि जाट और हिमांशी उनका पीछा करते हैं, जहां वह जाती हैं वहां पहुंच जाते हैं और अभद्र टिप्पणी करके उन्हें बदनाम कर रहे हैं। शिवांगी ने मामले में कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शताब्दीपुरम की रहने वाली शिवांगी चौधरी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। शिवांगी का कहना है कि मुरादनगर का रहने वाला अभि जाट पिछले एक साल से उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन कॉल करके गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि वह उनके चरित्र पर टिप्पणी करता है और बदनाम कर रहा है। हिमांशी नाम युवती जो अभि के साथ रहती है वह भी परेशान कर रही है। शिवांगी का कहना है कि वह पिछले महीने हरिद्वार गई थीं। ये दोनों भी वहां पहुंच गए और उनकी बहन और भाई को फोन करके साथ लाने की बात कहकर जान से मारने की धमकी देने लगे। कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।