मुजफ्फरनगर। शिवरात्रि के दिन आज उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक बैल पचैंडा रोड पर खुले नाले के अंदर गिर गया। बारात घर के सामने नाले में गिरे बैल को निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई। लेकिन उसके प्रयास उस समय पर विफल हो गये जब यह बैल नाले के ऊपर बने स्लैब के नीचे चला गया। उसे रेस्क्यू करने के लिए जेसीबी के साथ तमाम लोग प्रयास कर रहे हैं।