मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के जिलाधिकारी कार्यालयों पर आज धरना प्रदर्शन के दौरान भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत कोर्ट भी धरना स्थल पर पहुंचे।
भाकियू के जिले में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान काफी कम संख्या में युवाओं के साथ किसान भी मौजूद रहे।
जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन किसानों के प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है और सिविल लाइन इंचार्ज संतोष त्यागी भारी फोर्स के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद रहे। किसान नेता राकेश टिकैत हिमाचल में होने के कारण प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए । वहीं बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी धरनास्थल पर पहुंचे। संयुक्त किसान मोर्चा राष्ट्रपति के नाम आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । जिसमें अग्निपथ कानून वापस लेने के लिए मांग की गई है । बता दें कि देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा का यह प्रदर्शन होने जा रहा है।