मुजफ्फरनगर । पुलिस ने 2.6 लाख की अवैध शराब सहित दो अन्तर्राजीय शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए। वे हरियाणा/चंडीगढ़ से तस्करी कर बोतल के टैग बदल कर उ0प्र0, दिल्ली व उत्तराखंड मार्का बना देते थे।
थाना तितावी पुलिस द्वारा लालूखेडी चेकपोस्ट के पास से 02 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम अंकुश राजेंद्र निवासी गांव सिखेड़ा थाना किला परीक्षतगढ़ मेरठ व धीरज पुत्र कृष्णपाल निवासी कशेरूखेड़ा थाना लालकुर्ती मेरठ बताए गए हैं।
उनके पास 55 पेटी अवैध शराब (660 बोतल) चण्डीगढ मार्का – कीमत लगभग 2,60,000/- रुपये, 01 बुलेरो पिकअप नं0 UP 15 FT 4963 (तस्करी में प्रयुक्त) व 155 नकली टैग (बोतल सील करने वाले) बरामद किए।
अभियुक्तगण हरियाणा/चण्डीगढ से शराब की तस्करी करते थे तथा बोतल का टैग बदलकर दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश मार्का बनाते थे तथा उपरोक्त राज्यों में बेच देते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।