नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है और आज शाम 5 बजे मीटिंग बुलाई गई है। इस बीच एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की इस व्हिप पर ही सवाल उठाते हुए पार्टी पर दावा ठोक दिया है। उन्होंने ट्वीट कर एक तरह से पार्टी पर ही दावा किया है और व्हिप की वैधता पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मराठी में ट्वीट करते हुए कहा, ‘शिवसेना विधायक भरत गोगावले को शिवसेना विधानमंडल का मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इसकी वजह यह है कि सुनील प्रभु द्वारा विधायकों की आज की बैठक के संबंध में जारी आदेश कानूनी रूप से अमान्य है।’ भरत गोगावाले गुवाहाटी में ही हैं और एकनाथ शिंदे के करीबी नेता हैं। उनके इस ट्वीट से साफ है कि उन्होंने पार्टी के चीफ व्हिप की जिम्मेदारी भरत गोगावाले को दे दी है और उनकी ओर से नियुक्ति व्हिप ही वैध हैं क्योंकि ज्यादा विधायक उनके साथ हैं। शिंदे के इस ट्वीट से साफ है कि अब वह आर-पार के मूड में हैं और पार्टी को ही दोफाड़ करते हुए बड़े गुट पर दावा ठोक रहे हैं। साफ है कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना को करारा झटका दे दिया है और यदि वह तिहाई विधायक तोड़कर अलग हो जाते हैं तो वह खुद शिवसेना का नेता होने का दावा ठोक सकते हैं।