मुजफ्फरनगर । आगामी कावड़ यात्रा 2022 के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने टीम के साथ उत्तराखंड बॉर्डर भूराहेड़ी चेकपोस्ट भगेला चेकपोस्ट मेरठ बॉर्डर तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह सहित नगर पंचायत एवं नगरपालिकाओ के संबंधित अधिकारी एवं कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले सभी थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को कावड़ यात्रा के दौरान अपने नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने, प्रकाश व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कराने के साथ-साथ उनके क्षेत्र में शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े के निर्देश दिए साथ ही तमाम थाना क्षेत्र के प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया।।